रायबरेली, एबीपी गंगा। शनिवार को स्कॉर्पियो सवार बेखौफ युवकों ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने आए व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से लोगों में भय व्याप्त हो गया। वहीं, मारपीट देख मेडिकल कराने गई महिला होमगार्ड के भी होश उड़ गए। यही नहीं, युवकों ने मेडिकल कर रहे डाक्टरों से भी अभद्रता की। हालांकि इस बाबत अस्पताल के डॉक्टर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।


क्षेत्र के कदरावा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों को पुलिस मेडिकल कराने के लिए सीएचसी ले गई थी। जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के साथ सुरेंद्र कुमार पुत्र पुत्र राजाराम निवासी कजराबाद शनिवार को अस्पताल आए हुए थे।


इसी बीच स्कॉर्पियो से अस्पताल पहुंचे कंदरावां गांव के बादल सिंह, किशन सिंह, शिवम सिंह, अंशु सिंह और कुछ अज्ञात लोग सुरेंद्र कुमार को अस्पताल परिसर में ही मारने पीटने लगे। वह बचाव के लिए भागा तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बाद में कुछ तीमारदारों के बीच बचाव करने मामला शांत हुआ। फिर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।


पीड़ित शख्स ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल बृजमोहन का कहना है कि संबंधित मामले में मामला पहले से पंजीकृत है। जांच कराई जा रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। बाद में जरूरी धाराएं बढ़ाई जाएंगी।