मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम इस समय तेजी से चल रहा है. इस दौरान एक्सप्रेस वे को बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मेरठ के तीन युवकों पर कंपनी के डंपरों को रोक कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी ना देने पर एक्सप्रेस वे के काम को भी रोका जा रहा था. एनएचएआई के दिल्ली ऑफिस से सतकाश निगम प्रोजेक्ट मैनेजर ने मेरठ पुलिस को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.


रंगदारी न देने पर काम बंद कराने की धमकी


मंगलवार को परतापुर थाने में एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी के जीआर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुकदमा दर्ज कराया कि कुछ बदमाश कंपनी से रंगदारी मांग रहै हैं और धमकी दे रहे है कि रकम नहीं दी गई तो एक्सप्रेस वे पर परतापुर में चल रहे सारे काम बंद करा देंगे. निर्माण कार्य में लगे डंपर आदि वाहनों को भी नहीं चलने देंगे.


दो आरोपी गिरफ्तार


मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो अभियुक्त अंकुर विकल ओर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. एसपी सिटी का कहना है कि जल्दी ही तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.