मेरठ: मेरठ में बिल्डर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज हुआ है. इस घटना के 18 दिन बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. दहशत के चलते बिल्डर और उसके परिजन घर में कैद हैं. पुलिस दावा कर रही है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, बावजूद इसके बदमाश फोन पर बिल्डर को धमकाकर लगातार रंगदारी मांग रहा है. इस घटना में पुलिस को सीसीटीवी में कैद बदमाश की एक तस्वीर मिली है. सीसीटीवी में अपराधी बिल्डर के घर चिट्ठी डालता हुआ नजर आया है.


पांच लाख रुपये की रंगदारी


मेडिकल थाना क्षेत्र के सराय काजी निवासी अशोक सैनी बिल्डर हैं. उन्होंने 2013 में मवाना रोड पर वृंदावन कॉलोनी विकसित की थी. उन्होंने बताया कि, 25 जनवरी की दोपहर उनके पास एक फोन आया. कॉलर ने खुद का नाम वीरेंद्र ढाका बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पहले तो उन्होंने फोन काट दिया था. इसके बाद फिर से फोन आया. रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.


रंगदारी की रकम बढ़ाई


उन्होंने अगले ही दिन मेडिकल थाने में तहरीर दे दी थी. इसके बाद भी फोन आते रहे. बीती एक फरवरी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. इसके बाद भी फोन आने का सिलसिला जारी रहा. बात नहीं मानने पर अब उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. दो दिन पहले उनके बेटे का अंजान व्यक्ति ने पीछा भी किया था. रात में घर पर पर्चा फेंककर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. पर्चा फेंकता हुआ, युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्दी ही मामले का खुलासा होगा.


लगातार धमका रहा है बदमाश


बदमाश फोन पर बिल्डर को धमका रहा है. वो रकम बड़ी होने की बात कहते हुए इंतजाम के लिए बोल रहे हैं. बदमाश कह रहा है कि तू ऐसे पैसे नहीं देगा तेरे बारे में सारी जानकारी है. जितनी देर कर रहा है, रुपये उतने ही बढ़ते जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


ग्रेटर नोएडा: जैक लगाकर उठा रहे थे इमारत, भरभरा कर गिरी, बाल-बाल बचे 6 मजदूर