शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. यहां एक व्यापारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद बदमाशों ने शव को रस्सी से बांधकर नदी में फेंक दिया और फरार हो गए. हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


हत्या की ये खौफनाक वारदात रोजा थाना क्षेत्र के खन्नौत नदी के किनारे की है. जहां थाना रामचन्द्र मिशन इलाके के व्यापारी सरताज पुत्र अफगान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अफगान शुक्रवार से घर से घूमने के लिए बाहर निकला हुआ था, लेकिन काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचा. शनिवार रात उसका शव खन्नौत नदी के किनारे मिला. शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, अफगान के गले में रस्सी बंधी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने अफगान की हत्या करने के बाद उसके शव को रस्सी में बांधकर नदी के किनारे फेंक दिया. हत्या की सूचना के बाद जहां इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पिता का रंजिश से इनकार
अफगान के पिता सरताज ने कहा कि उनका बेटा लखनऊ दवाई लेने के लिए गया हुआ था. लखनऊ से वापस आने पर वो घर से बाइक लेकर निकला, लेकिन देर रात तक वापिस नहीं लौटा. सुबह बाइक नदी के किनारे खेत में खड़ी होने की सूचना मिली. मौके पर जाकर देखा तो बेटे का शव नदी के किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ था जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी और सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पिता ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है.


जांच के आदेश
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम सहित संबंधित को मामले के शीघ्र खुलासे के दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें:



ईडी के सवालों से बचने के लिये गायत्री प्रजापति ने 3 दिन में गढ़े 30 बहाने, अफसरों को खूब छकाया


LDA में कंप्यूटर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर घपलेबाजी, यूजर आईडी-पासवर्ड के जरिये हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा