नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध कम नहीं हो रहे हैं। देर शाम में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को उस वक्त गोली मार दी, जब वह शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। युवक एक शादी में आया हुआ था, ताबड़तोड़ फायरिंग में युवक को तीन गोलियां लगी हैं। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


दिल्ली के न्यू अशोक नगर में रहने वाले राम कुमार गिरी सेक्टर पांच के हरौला गांव में एक शादी में आए हुए थे। जब वह विवाह समारोह से वापस आ रहे थे, तभी दो स्कार्पियो सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, फायरिंग के दौरान रामकुमार को तीन गोलियां लगीं, वहीं हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से भी हमला किया और मौके से फरार हो गये। रामकुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश का है, जिसके चलते युवक को गोली मारी गई है। घायल युवक द्वारा कुछ लोगों का नाम भी बताया गया है। जिसे लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जिस तरह से हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए युवक को गोली मारी, वह अपने आप में पुलिस की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करता है।