उन्नाव, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की जेल में बंद कैदियों को अब किसी भी तरह का भय नहीं बल्कि उनके मनोरंजन और आराम की ऐशगाह सी नजर आती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है। इस वीडियो में उन्नाव जिला जेल में बंद कैदी असलहा लहराते नजर आ रहे हैं। यही नहीं वे खुलेआम सरकार को धमकी भी दे रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहे दो शातिर अपराधी जेल में शराब पीते भी नजर आ रहे हैं। माहौल ऐसा बना रखा है जैसे जेल नहीं होटल हो। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। जेल अधीक्षक एके सिंह का कहना है कि जेल का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच कराई जा रही है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस वीडियो में सजा काट रहे अपराधी खुलेआम योगी सरकार को चुनौती देते हुए कह रहे हैं कि मेरठ जेल हो या फिर उन्नाव, वे प्रदेश की किसी भी जेल को कार्यालय बना देंगे। वे अपने पास तमंचे के साथ ही मोबाइल को भी दिखाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुख्यात बदमाश अंकुर के पास पिस्टल है और वह वीडियो में धमकी देता नजर आ रहा है कि वह कहीं भी किसी को मार सकता है। एक अन्य वीडियो में मेरठ के बदमाश अमरीश के पास भी असलहा दिख रहा है। वह कह रहा है कि योगी सरकार ने उसे मेरठ से उन्नाव भेजा है। मेरठ हो या उन्नाव वह किसी भी जेल को कार्यालय बना सकता है।
जांच के बाद इस पूरे मामले में जेलकर्मियों की मिलीभगत सामने आई है। इसमें हेड जेल वार्डन माता प्रसाद, हेमराज और जेल वार्डर अवधेश साहू, सलीम खां दोषी पाये गये हैं। डीजी डेल आनंद कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।