बुलंदशहर में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोलीबारी में हुआ घायल
मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां भी चली. गोलीबारी में बदमाश जीशान घायल भी हुआ है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलंदशहर. पश्चिमी यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. बीती रात बुलंदशहर के नरसैना में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश जीशान कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां भी चली. गोलीबारी में बदमाश जीशान घायल भी हुआ है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार देर रात थाना प्रभारी नरसैना शौकेन्द्र सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर गौ तस्कर अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से स्याना की तरफ से कैला मोड़ होते हुए ग्राम जलालपुर की तरफ जाएगा. इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ कैला मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी. उसी समय बाइक पर सवार एक बदमाश आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने की कोशिश की. रुकने के बजाय बदमाश पुलिस पर फायरिंग करता हुआ वहां से भागने लगा. जवाब में पुलिस ने भी उस पर गोलियां चला दी, जिससे वो घायल हो गया.
घायल को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी स्याना में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश जीशान कुरैशी शातिर किस्म का कुख्यात गौ तस्कर अपराधी है. जीशान कई मामलों में वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: