वाराणसी, एबीपी गंगा। वाराणसी क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश मनोज पांडे के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मनोज पांडे पर हत्या में वांछित और व्यापारियों से रंगदारी मांगने की घटनाओं सहित अन्य शहरों के कई थानों में मुकदमा पंजीकृत है। क्राइम ब्रांच और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ अलसुबह हुई है।


क्राइम ब्रांच को मिली सूचना


लक्सा थाना क्षेत्र का रहने वाला मनोज शातिर बदमाश है। पुलिस के अनुसार वह कुछ दिन पहले ही गाजीपुर जेल से छूटा था और एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। भोर में वह अपने साथी के साथ बाइक पर व्यापारी के यहां रंगदारी लेने जा रहा था। क्राइम ब्रांच को इस बात की सूचना मिली गयी थी। क्राइम ब्रांच व लक्सा पुलिस ने रेवड़ी तलाब के पास नाकेबंदी कर ली। इसी बीच बाइक पर दो युवक आते दिखाई पड़े।


बदमाशों ने की फायरिंग


पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच व पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई। भोर में गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग सकते में आ गये। थोड़ी देर बाद गोली चलना बंद हो गयी तो पुलिस ने देखा कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह वहीं पर गिरा हुआ है, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने बदमाश के पास से असलहा व बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही भेलूपुर सहित अन्य थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।



मिलेगा इनाम


एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मनोज पांडे है। सहारनपुर व वाराणसी में हत्या के मामले में आरोपी है। कुछ ही दिन पहले जेल से छूटा था और व्यापारी से रंगदारी वसूलने के लिए जा रहा था। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने का एलान किया है।