अयोध्या: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, क्राइम ब्रांच का सिपाही भी हुआ घायल
अयोध्या में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को भी गोली लगी है.
![अयोध्या: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, क्राइम ब्रांच का सिपाही भी हुआ घायल criminal injured in police encounter in ayodhya uttar Pradesh अयोध्या: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, क्राइम ब्रांच का सिपाही भी हुआ घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/28225553/ayodhya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लूट समेत संगीन आरोपों में शामिल बदमाश और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर अरविंद के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को भी गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बदमाश के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं.
25 हजार का रखा गया था इनाम गिरफ्त में आए बदमाश को फैजाबाद अदालत से 10 साल की सजा भी हो चुकी है. जमानत पर बाहर आने के बाद बदमाश फिर अपराध में लिप्त हो गया जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. हर बार बदमाश पुलिस को चकमा दे जाता था इसलिए इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था.
सिपाही को लगी गोली सोमवार सुबह खंडासा थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम से बदमाश की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप यादव भी कंधे में गोली लगने की वजह से जख्मी हो गए और बदमाश अरविंद के पैर में भी गोली लगी. पुलिस को बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस, लूटी हुई 10 जोड़ी पायल, 12 अंगूठी, 12 जोड़ी बिछिया, 22 पीस घुंगरू और 10 अन्य अभूषण बरामद हुए हैं.
पुलिस को मिली है बड़ी सफलता पूरे मामले को लेकर एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह मुठभेड़ में अयोध्या पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद ज्वेलर्स की दुकान में लूट की योजना बनाता था और अपराध में शामिल रहता था. अरविंद 2011 में अपराध की दुनिया में आया था और 2011 के एक मामले में इसे सजा भी हो चुकी है. जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद अपराधी ने एक गिरोह तैयार किया, गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सरगना था जो मुठभेड़ में पकड़ा गया है. ये बड़ी उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें:
मुरादाबाद में नकली दारोगा ने इस तरह ठगे 25 हजार रुपये, फोन पर कहा मैं SI बोल रहा हूं...
हाथरसः गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, इलाज के लिए दिल्ली लाया गया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)