बागपत. बागपत में ऑपरेशन क्लीन जारी है. रविवार देर शाम भी बागपत के दोघट टीकरी पुलिस चौकी के पास गांगनौली-टीकरी मार्ग पर बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. घायल बदमाश प्रवीण गांगनौली को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस को प्रवीण के पास से लूटी गई दोनाली बंदूक मिली. प्रवीण कुख्यात बदमाश रहे प्रमोद गांगनौली का भाई है. कई साल पहले प्रमोद की हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना ने हत्या कर दी थी.


दोघट क्षेत्र में पुलिस टीकरी-गांगनौली मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. टीकरी पुलिस चौकी के पास गांगनौली की ओर से बाइक पर नकाबपोश दो युवक आते दिखाई दिये. जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया. बाइक पर बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिए, जिसमें एसओ बाल बाल बचे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा फायरिंग करता हुआ फरार हो गया.


पुलिस ने बताया कि घायल प्रवीण राठी गांगनौली गांव का रहने वाला है जो एक लाख के इनामी बदमाश रहे प्रमोद गांगनौली का भाई है. प्रवीण के दाएं पैर में गोली लगी है. प्रवीण के खिलाफ लूट और हत्या आदि के पांच मुकदमे दर्ज हैं. प्रवीण के पास से दोनाली बंदूक मिली है, जो लाइसेंसी है और कहीं से लूटी गई है. प्रवीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. गौरतलब है कि कई साल पहले प्रमोद गांगनौली की हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना पर लगा था. कुख्यात सुनील राठी के इशारे पर कई माह पहले परमवीर तुगाना की भी हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें.


यूपी के 16 जिलों में करीब 700 गांव बाढ़ से प्रभावित, अन्य इलाकों से 299 गांवों का कटा संपर्क


बरेली: कोरोना पॉजिटिव सपा नेता ने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली