नोएडा. सूरजपुर थाना क्षेत्र के गुलिस्तानपुर गांव से बच्चे का अपहरण के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
सूरजपुर में हुई मुठभेड़
एडीसीपी इलामारन ने बताया कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाले बदमाश विजय और पुलिस के बीच 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में वो घायल हो गया है. विजय के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि विजय पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
अपहरण के बाद हुई थी मासूम की हत्या
गौरतलब है कि बीती 24 जनवरी को गुलिस्तानपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय रितिक का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद बदमाशों ने पुलिस के डर से उसकी हत्या कर दी थी. बच्चे की हत्या के बाद शव को जंगल में दलदल के पास फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में तीन दिन पहले एक आरोपी अनिल को गिरफ्तार किया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया था. अनिल ने पूछताछ में बताया था कि उसने अपने साथी विजय के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद वो फिरौती मांगने वाले थे, लेकिन परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के डर के कारण उन्होंने बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: