बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को ओसिक्का गांव में हथियार बनाने की फैक्ट्री से जिस मास्टरमाइंड साबिर को पकड़ा था वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है।

पुलिस के मुताबिक साबिर रात के समय हवालात से गेट का सरिया मोड़कर बाहर आ गया और सीढ़ियों से छत पर पहुंचकर सड़क पर कूदकर फरार हो गया। बदमाश के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के समय पहरे पर तैनात होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।


बता दें कि मुखबिर की खास सूचना पर जिले की पुलिस ने औसिक्का गांव के एक मकान पर छापा मारकर अवैध हथियार बनाने के तमाम उपकरणों के साथ दो लोगों मेरठ के रहने वाले साबिर और बागपत के बड़ौत के रहने वाले तासीन को गिरफ्तार किया था।


पुलिस के मुताबिक, हथियारों की अवैध फैक्ट्री औसिक्का गांव के में रहने वाला तासीन के मकान में चलाई जा रही थी। यहां बनाए जा रहे अवैध हथियारों का आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए जाने की योजना थी।


पुलिस ने बताया था कि आरोपी साबिर का अवैध हथियार बनाने के मामले में पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह इससे पहले अवैध हथियार कारखाना संचालित करने के आरोप में मेरठ के सरधना थाने में कैदी भी रह चुका है। यह दूसरा मौका जब पुलिस साबिर को गिरफ्तार करने में सफल रही थी।