Loot in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश अब दिनदहाड़े भी वारदात को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला बीटा-2 इलाके के रेयान गोल चक्कर के पास का है. कार सवार चार बदमाशों ने बुजुर्ग को लिफ्ट देकर बंधक बना लिया. बदमाशों ने पेचकस से वार कर बुजुर्ग को लहुलूहान कर दिया. बदमाशों ने बुजुर्ग का एटीएम लिया और 20 हजार रुपये निकाल लिए. बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.


वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मृगेंद्र कुमार कटारिया दिल्ली स्थित कंपनी में ड्यूटी जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान कार सवार चार बदमाशों ने उन्हें लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया. मृगेंद्र ने बताया कि कार में बैठते ही बदमाशों ने उनकी आंख पर पट्टी बांध दी और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बदमाशों ने उनसे एटीएम का पिन पूछा और कार्ड स्वाइप कर उसमें से 20 हजार रुपये निकाल लिए. बदमाशों ने अपना पास कार्ड स्वाइप मशीन रखी थी.


उन्होंने बताया कि बदमाश करीब 2 घंटे तक ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर बंधक बनाकर घुमाते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. करीब 2 घंटे बाद बदमाश पीड़ित के मोबाइल फोन का सिम तोड़कर उसे सिल्वर सिटी के पास फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली बीटा-2 पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है‌.



ये भी पढ़ें:


CM Yogi Adityanath in Gorakhnath Mandir: सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में की देवी की पूजा अर्चना


Lakhimpur Kheri Case: राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन