मुजफ्फरनगर. जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन बदमाश यहां किसी ना किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है. मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाश यहां आ धमके और हथियोरों के बल पर लाखों की लूट की. बदमाश गैस के गोदाम पर मौजूद कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए जिसके बाद किसी तरह पीड़ितों ने अपने आप को बंधन मुक्त करा कर पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी एसपी सिटी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की छानबीन में जुट गए.
लूट की ये वारदात नसीरपुर गांव स्थित दीपक गैस एजेंसी पर हुई है. वारदात में पांच बदमाश शामिल थे. सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. बताया जा रहा है कि गोदाम से दो लाख रूपये की लूट की गई है. लूट के बाद बदमाश सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई इसके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और एसपी सिटी सतपाल अंतिल भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. गैस एजेंसी के कैशियर गौरव त्यागी ने बताया कि कर्मचारियों के साथ वे गोदाम पर मौजूद थे. दोपहर करीब सवा 12 बजे दो बाइकों पर सवार हथियारों से लैस पांच बदमाश गैस एजेंसी पर पहुंचे. बदमाशों ने कैश के अलावा सभी के मोबाइल भी छीन लिए.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने नसीरपुर स्थित दीपक गैस एजेंसी के गोदाम पर कर्मचारियों से लूट की घटना को अंजाम दिया है. कर्मचारी लगभग 2 लांख की नकदी बता रहे हैं. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
प्रदर्शन के लिए निकले अजय कुमार लल्लू समेत कई नेता हिरासत में, कांग्रेस का सरकार पर हमला