अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता और व्यापारी राजेश वार्ष्णेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने व्यापारी को तीन गोली मारी थी जिसमें से एक गोली उनकी गर्दन में फंस गई। घायल अवस्था में राजेश को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


बतादें वायापारी राजेश वार्ष्णेय कोडियागंज के रहने वाले थे। उनके भाई कृष्ण भी उनके साथ व्यापार करते हैं। रविवार शाम दोनों भाई बेटे सौरभ के साथ अकराबाद से पेमेंट लेकर कार से लौट रहे थे। तीनों लोग जैसे ही कोडियागंज से पहले चौराहे पर पहुंचे तो पीछे से आ रही एक अन्य कार ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में राजेश को तीन गोलियां लगी। इसी दौरान बदमाश कार से बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घायल राजेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस फरार बदमाशो की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बीजेपी कार्यकर्ता कमल कुमार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।