भदोही. कानपुर में पुलिस पर दुर्दांत हमले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में भदोही में भदोही जिले में चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी, जिसमे जेल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक गुप्ता उर्फ रवि मारा गया. जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. इस मुठभेड़ में बदमाशों की तरफ से की गयी फायरिंग में स्वाट प्रभारी अजय सिंह सेंगर के पैर में गोली लग गयी है, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक कांस्टेबल के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी. मुठभेड़ में बदमाशो के पास से दो असलहा और एक बाइक भी बरामद हुई है.


यह मुठभेड़ जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के चकिया तिराहे पर देर रात 1.30 बजे हुई. जिसे लेकर पुलिस का दावा है कि रात में पुलिस चेंकिंग अभियान पर थी इसी दौरान बाइक से आ रहे दो लोगों को रोका गया तो उनकी तरफ से पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गयी, जिसमे एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग गया. जिस बदमाश को गोली लगी उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और उसकी पहचान दीपक गुप्ता उर्फ रवि निवासी सुरियावां के तौर पर हुई.


तीन जिलों की पुलिस तलाश में थी


बदमाश दीपक पर वाराणसी, अम्बेडकरनगर, भदोही में हत्या और हत्या के प्रयास सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह वाराणसी जेल से फरार चल रहा था. तीनो जिलों की पुलिस ने (वाराणसी 10, अम्बेडकरनगर 15, भदोही 25) कुल मिलाकर इस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. बदमाश के मारे जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है, वहीं इस मुठभेड़ में घायल स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें.


Kanpur Encounter: कानपुर हमले के मामले में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, चौबेपुर थाने में की 10 पुलिस कर्मियों की तैनाती


यूपी: नोएडा के निजी अस्पताल के स्टाफ को चेतावनी, काम पर न लौटने पर दर्ज होगी FIR