नोएडा: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
नोएडा के चोखंडी गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्यी की कोशिश की गई है. आरोपी फिलहाल फरार हैं.
![नोएडा: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर criminal shot old man in Noida नोएडा: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/05/27165715/NoidaFiring.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: लॉकडाउन के दौर में भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश आए दिन लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है. नोएडा थाना फेस 3 क्षेत्र के चोखंडी गांव में बदमाशों ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया. बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. गनीमत रही कि इस हमले में बुजुर्ग की जान बच गई. गोलियों की आवाज सुनकर पार्क में मौजूद लोग वहां आ गए और बुजुर्ग को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. बुजुर्ग की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घायल बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई है.
वाराणसी: मंडुआडीह स्टेशन पर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो शव मिलने से हड़कंप
इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, बुजुर्ग पर हमले की वजह का भी अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)