UP Crime News: जौनपुर (Jaunpur) में योगी के बुल्डोजर (Bulldozer) और पुलिस एनकाउंटर (Police Encounter) के डर से 50 हजार के इनामी ने आत्मसमर्पण कर दिया. एसपी ऑफिस (SP Office) में पहुंचे बदमाश रवि तिवारी उर्फ वीर के ऊपर सुल्तानपुर (Sultanpur) जिले की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. उसे डर था कि कहीं उसका घर न गिरा दिया जाय. उसका एनकाउंटर भी हो सकता है.


कौन है आरोपी
यूपी में बुलडोजर और पुलिस के एनकाउंटर का डर इतना है कि अपराधी अब अपनी जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे हैं. जौनपुर में भी आये दिन बदमाशों से मुठभेड़ हो रही है. सोमवार को भी जौनपुर के जलालपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 20 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर रही थी कि तभी एसपी कार्यालय में 50 हजार का इनामी सरेंडर करने पहुंच गया. सरपतहां थाना के चौबहां गांव के रहने वाले रवि तिवारी उर्फ वीर के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी सिटी के कार्यालय में आत्मसमर्पण के दौरान रवि ने बताया कि उसके ऊपर सुलतानपुर जिले की पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है. उसी कारण उसके घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. 


क्या बोली पुलिस
रवि को डर था कि अगर वो सरेंडर नहीं करेगा तो घर पर तो बुल्डोजर चलेगा. साथ ही उसका एनकाउंटर भी जौनपुर पुलिस कर सकती है. इस मामले में एसपी अजय कुमार साहनी ने मीडिया को बताया कि जौनपुर पुलिस के साथ सुल्तानपुर जिले की पुलिस इसके ऊपर दर्ज मामलों की जांच कर रही है. पुलिस जब भी गोली चलाती है तो आत्मरक्षा में चलाती है. इसने सरेंडर किया है, अब कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Pratapgarh News: तहसील अधिकारी की हत्या के आरोपी SDM के खिलाफ सीएम योगी की सख्त कार्रवाई, निलंबन के आदेश जारी


Gonda News: गोंडा में कलश यात्रा के दौरान गुलाल उड़ाने से भड़की महिला पुलिसकर्मी, भरी भीड़ में लड़की को पीटा