बागपत, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस के लगातार अभियान का खौफ दिखने लगा है। यूपी में बदमाश एनकाउंटर के डर के चलते खुद थाने में सरेंडर करने लगे हैं। बागपत में भी एक इनामी बदमाश ने पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है। बदमाश हवा सिंह ने एसपी के सामने सरेंडर किया। हवा सिंह प्रवीण हत्याकांड में आरोपी है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है।
हवा सिंह शुक्रवार को खुद थाने में पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। हवा सिंह ने एसपी से कहा, 'साहब! मैं प्रवीण हत्याकांड का आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, अन्यथा पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी। मैं इधर-उधर जान बचाता घूम रहा हूं।' बदमाश की बातें सुनकर एसपी भी अवाक रह गए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रवीण हत्याकांड में आरोपी हवा सिंह
बतादें कि 5 जून को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में नशे में धुत आदित्य, सौरभ और हवा सिंह ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में प्रवीण नाम के शख्स की जान चली गई थी। गांववालों ने आदित्य और सौरभ को पकड़ लिया जबकि हवा सिंह फरार हो गया था। गुस्साए ग्रामीणों ने आदित्य और सौरभ की जबरदस्त पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के पास सौंप दिया। आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी। उसने अपने परिवार के लोगों से संपर्क किया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने को कहा। जिसके बाद हवा सिंह शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंच गया और सरेंडर किया।