लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों की जान लेने वाले विकास दुबे की मां से एबीपी गंगा ने खास बातचीत की है. विकास की मां सरला दुबे ने बताया कि वो काफी समय से विकास के साथ नहीं रह रही हैं. उन्होंने बताया कि घुटने के इलाज के बाद वो दूसरे बेटे दीप प्रकाश के साथ ही रहती हैं. सरला ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद विकास उन्हें कभी देखने तक नहीं आया. जेल से छूटने के बाद से ही विकास से हमारा कोई संपर्क नहीं है.


'राजनीतिक वर्चस्व के लिए अपराध के रास्ते पर गया विकास'
विकास की मां ने बातचीत में बताया कि विकास राजनीतिक वर्चस्व के लिए अपराध के रास्ते पर चला गया. विकास दुबे विधायक बनना चाहता था. उन्होंने बताया कि विकास के साथ गांव के कई लड़के साथ में हैं. विकास गनर के तौर पर आसपास के कई लड़कों को साथ रखता है.


विकास के चाचा के घर पुलिस का छापा
विकास की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी सिलसिले में कानपुर देहात की पुलिस ने विकास के चाचा ब्रजकिशोर दुबे के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के लिए रसूलाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था.


विकास के चाचा का घर रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे में है. आठ पुलिसकर्मियों को मार गिराने के बाद पुलिस विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने कानपुर देहात में भी विकास दुबे के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की है.


ये भी पढ़ें:


kanpur Encounter: शहीद देवेंद्र मिश्रा के रिटायर होने में नौ महीने बचे थे, इंस्पेक्ट से प्रमोट होकर सीओ बने थे