Kasganj News: यूपी के कासगंज जिले में पुलिस पर हमला हुआ है. बदमाशों ने पुलिस पर हमले के बाद राइफल और कारतूस लूट लिए और फरार हो गए. कासगंज के एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. 


पुलिस पर हमले का मामला अमेजन स्टोर पर तड़के तीन बजे का है. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश स्टोर में शटर काटकर चोरी की कोशिश कर रहे थे. इस बीच कासगंज पुलिस की कोबरा पुलिस टीम के दो सिपाही रवि कुमार और अभिषेक प्रताप सिंह बाइक से वहां पहुंच गए. इन दोनों सिपाहियों के पास एक-एक इंसास राइफल और 20-20 कारतूस थे. दोनों सिपाहियों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो बदमाश स्टोर का शटर काट रहे थे. पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की. 


पुलिस ने बदमाशों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हो गई. बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे सिपाही अभिषेक प्रताप सिंह की इंसास राइफल और 20 कारतूस लूटकर फरार हो गए. ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देखकर बदमाशों तक पहुंचने और लूटी हुई राइफल और कारतूस को बरामद करने का प्रयाश कर रही है.


6 टीमों का गठन
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने 6 विशेष टीमों का गठन कर मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं. 


ये भी पढ़ें:


तालिबान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- समर्थन करने वाले भारतीयों को कैसे फटकारा


रक्षा बंधन पर महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा