गाजीपुर, एबीपी गंगा। नंदगंज थाना क्षेत्र के सिरगिथा गांव में बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दो भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में विजय राम (46) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके छोटे भाई प्रद्युम्न राम ने अस्पताल में दम तोड़ा।


पुलिस के अनुसार, शादियाबाद थाना क्षेत्र के कुकुड़ा गांव निवासी विजय राम रविवार को देर रात सिरगिथा बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से भाई प्रद्युम्न के साथ घर जा रहे थे। जब वह सिरगिथा गांव से गुजरे रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दोनों भाइयों पर गोली चला दी। इससे विजय राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। प्रद्युम्न को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।


पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अस्पताल में प्रद्युम्न से मामले के बारे में पूछताछ की। डॉक्टरों ने प्रद्युम्न की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी के अस्पताल भेज दिया, लेकिन उनकी मौत हो गई।


नंदगंज के थाना प्रभारी विनय राय ने बताया कि दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है।