भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हई. इस दौरान भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है. घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार की शाम इन दोनों बदमाशों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान के पति को गोली मारी थी. इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वह बाल-बाल बच गये.
बदमाशों ने प्रधान के पति को मारी थी गोली
बीते बुधवार को भदोही कोतवाली क्षेत्र के पाठकपुर गांव में निवर्तमान ग्राम प्रधान के पति भगवंता प्रसाद उर्फ जज्जे हरिजन को बाइक सवार दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे. प्रधान पति गोली लगने की वजह से घायल हुआ था. क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस की टीम इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली थी बाइक से सवार होकर यह बदमाश कहीं जाने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में प्रमोद सिंह और अंबरीश सिंह उर्फ आयुष सिंह को गोली लगी है. दोनों के पैर में गोली लगने के बाद बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रमोद सिंह बड़ा हिस्ट्रीशीटर
बताया जाता है कि, प्रमोद सिंह जो भदोही जनपद के दुर्गागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है, इस पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा अन्य दूसरा बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है, उसका नाम अंबरीश सिंह उर्फ आयुष सिंह है, जो जौनपुर जिले के चंदवक का रहने वाला है. इस पर भी 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों बदमाशों के पास से पुलिस को एक पिस्टल और तमंचा मिला है. इन दोनों बदमाशों पर हत्या ,लूट तथा हत्या के प्रयास, लूट के प्रयास के कई मुकदमें भदोही, जौनपुर और वाराणसी में दर्ज हैं. इस मुठभेड़ में भदोही कोतवाली के इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में वह बाल-बाल बचे हैं.
ये भी पढ़ें.
भरी मीटिंग में मातहत अफसर से बोले प्रमुख सचिव, 'चिड़ियाघर से बुलाकर बैठा दिया है', पढ़ें पूरा मामला