कर्नाटक: निर्दलीय विधायक ने भी छोड़ा गठबंधन का साथ, बीजेपी से कम हुए कांग्रेस-जेडीएस के एमएलए
कर्नाटक सरकार पर संकट के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं। निर्दलीय विधायक नागेश ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है।
![कर्नाटक: निर्दलीय विधायक ने भी छोड़ा गठबंधन का साथ, बीजेपी से कम हुए कांग्रेस-जेडीएस के एमएलए crisis for karnataka government as independent mla takes support कर्नाटक: निर्दलीय विधायक ने भी छोड़ा गठबंधन का साथ, बीजेपी से कम हुए कांग्रेस-जेडीएस के एमएलए](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/08130421/kumarswamy-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद निर्दलीय विधायक नागेश ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इस्तीफा देने के बाद नागेश ने राज्यपाल को एक चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी उनसे समर्थन मांगती है तो वे उसका साथ देंगे। इस्तीफा देने के बाद नागेश भी मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 13 बागी विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं। गठबंधन सरकार के पास अब विपक्षी पार्टी बीजेपी से भी कम विधायक हो गए हैं। कांग्रेस-गठबंधन सरकार के पास 104 विधायक हैं जबकि बीजेपी के पास कुल 105 विधायक हैं।
विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार नहीं किए इस्तीफे विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं किए हैं। रमेश कुमार ने कहा है कि फिलहाल वो छुट्टी पर हैं और मंगलवार को इस मुद्दे पर विचार करेंगे।
क्या है समीकरण? कर्नाटक विधानसभा में 224 सदस्य हैं, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 113 हो जाता है। कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पास 118 विधायक थे, लेकिन 14 विधायकों के इस्तीफे के बाद गठबंधन के पास कुल 104 विधायकों का ही समर्थन प्राप्त है। वहीं, बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। निर्दलीय विधायक नागेश ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है। ऐसे में बीजेपी के पास 106 विधायकों का समर्थन हो जाएगा।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)