अयोध्या: सरयू तट पर लक्ष्मण घाट के पास एक घड़ियाल देखने को मिला है. इससे पहले भी घड़ियालों को सरयू नदी में लोगों ने देखा है. लेकिन इस बार जब घड़ियाल सरयू में दिखा तो लोगों ने उसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इसी के बाद से सरयू में स्नान करने वाले साधु-संतों और अयोध्या के रहने वालों ने खतरे को लेकर चिंता जताई है.
पहले भी दिखा था घड़ियाल
अयोध्या में सरयू तट के किनारे रविवार को जैसे ही लक्ष्मण घाट के पास घड़ियाल दिखाई दिया वैसे ही लोगों ने उसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इसके पहले भी कई बार लोगों ने घड़ियाल देखे जाने की बात कही थी. लेकिन, इसे अफवाह समझ लिया गया था. एक साल पहले भी सरयू में घड़ियाल देखे गए थे जिसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई थी और रोकथाम के कदम उठाए गए थे.
वन विभाग को सक्रियता दिखानी चाहिए
सरयू दी में घड़ियाल दिखाई देने के बाद अब अलग-अलग मंदिरों के साधु-संत आवाज उठा रहे हैं कि वन विभाग को तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाने चाहिए क्योंकि साधु-संत समेत तमाम लोग सरयू में जल भरने जाते हैं और भोर में ही स्न्नान करते रैं. घड़ियाल के खतरे से निपटने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.
प्रशासन के लोग उचित कार्रवाई करें
हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत राजू दास ने कहा कि लक्ष्मण घाट पर एक घड़ियाल देखने को मिला है. इस समय संयोजी में कई घड़ियाल आए हुए हैं. अयोध्या में सुबह-सुबह साधु-संत सरयू में स्नान करते हैं. वो निवेदन करते हैं कि जल भरते और और स्नान करते हुए लोग सावधानी बरतें. वन विभाग के अधिकारी भी इसपर ध्यान दें. प्रशासन के लोग उचित कार्रवाई करें.
साधु-संत अपने घर में ही स्नान करें
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि वो सभी-साधु संतों से निवेदन करना चाहते हैं कि जीवन बहुत अनमोल है जब तक घड़ियाल को पकड़कर यहां से हटा ना दिया जाए तब तक साधु-संत अपने घर में ही स्नान करें और सावधानी बरतें. उन्होंने वन विभाग और प्रशासन मांग की है कि घड़ियाल को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. सरयू नदी मे घड़ियाल होने की वजह से पूरे अयोध्या में भय व्याप्त हो गया है.
लोगों ने सरयू में स्नान करना बंद कर दिया है
समाजसेवी रितेश मिश्रा का कहना है कि घड़ियाल को लक्ष्मण किला के सामने मंदिर के बगल में देखा गया है. साधु-संत और महात्माओं को भी खतरा हो सकता है. लोगों ने सरयू में स्नान करना बंद कर दिया है. आरती घाट पर आकर लोग लोटा और बाल्टी से स्नान करते हैं. लोग चाहते हैं कि घड़ियाल को पकड़कर वन विभाग उसे सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दे.
ये भी पढ़ें