अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की तहसील धनोरा से होकर गुजर रही गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा किनारे बसे दर्जनों गांव की फसलें पानी में जलमग्न हो गई हैं. किसानों को बांध टूटने का डर सता रहा है. दिन रात ग्रामीण इकट्ठा होकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, किसी वजह से अगर बांध टूट गया तो उनका सब कुछ नष्ट हो जाएगा. अभी तक जिले के अधिकारियों ने भी आकर हमारी समस्या को ना ही समझा है, ना ही जाना है.


नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण चिंतित


आपको बता दें कि, अमरोहा की धनोरा तहसील से होकर गुजर रही गंगा नदी का जलस्तर 198.2 हो गया है. जिससे गंगा किनारे बसे गांव का चैन सुकून खो गया है. बढ़ते पानी ने ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ा दी है. लगातार बढ़ते पानी से किसानों की गन्ने की फसलें नष्ट होती हुई दिखाई दे रही हैं. जहां तक नजर जा रही है फसलों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. ऐसे में किसानों को बांध टूटने का डर सताने लगा है. 


अधिकारियों की अनदेखी


अगर ऐसे बढ़ते जलस्तर से बांध टूटा तो ग्रामीण बेघर हो जाएंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि, जिले के अधिकारियों ने भी आकर अभी हमारे क्षेत्र का हाल-चाल नहीं जाना है और किसी वजह से यह बांध टूट गया तो हम कहीं के नहीं रहेंगे. ग्रामीणों का आरोप है लगता है सिंचाई विभाग अभी नींद से जागा नहीं है. सिंचाई विभाग को अभी किसी अनहोनी का इंतजार है ग्रामीण बारी बारी से बांध पर नजर रख रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


UP Schools Reopen: 16 अगस्त से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लेकर भी हुआ अहम फैसला