सड़क का शिलान्यास करने पहुंचीं मेयर, क्षेत्रीय जनता ने किया विरोध, बोर्ड फेंका
फिरोजाबाद में मेयर के सड़क के शिलान्यास को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां क्षेत्रीय जनता ने बोर्ड तक उखाड़कर फेंकने का प्रयास किया.
फिरोजाबाद: नई सड़क बनाने के लिए उद्घाटन करने पहुंचे मेयर नूतन राठौर का जबरदस्त विरोध किया गया. क्षेत्रीय जनता ने उद्घाटन के लिए लगाए गए बोर्ड को उखाड़ कर फेंकने का प्रयास किया.
दरअसल मामला नगर निगम के वार्ड नंबर 18 छारबाग तिराहे का है. जहां आज मेयर नूतन राठौर नई सड़क बनाने को लेकर वहां शिलान्यास करने पहुंची. पहले तो उन्होंने विधि विधान से पूजा पाठ करके सड़क बनने का शिलान्यास किया. लेकिन थोड़ी देर में शिलान्यास के लिये लगाए गए बोर्ड को वहां की जनता ने उखाड़ फेंका. दरअसल जनता का आक्रोश इस बात का था कि वार्ड नंबर 18 में पिछली सड़के हैं जो बहुत खराब पड़ी हुई हैं, जिनको अब तक नगर निगम द्वारा बनवाए नहीं गया. इसी बात को लेकर काफी तादात में महिला और पुरुष शिलान्यास वाली जगह पहुंच गए और उन्होंने जबरदस्त तरीके से नगर निगम की मेयर नूतन राठौर का विरोध किया और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की.
जनता ने उखाड़ फेंका बोर्ड
स्थिति तो इतनी बिगड़ गई की जनता ने वहां लगाया गया बोर्ड जिस पर मेयर का नाम और जो सड़क बननी थी उसके नियमावली दर्शाई गई थी उसे उखाड़ कर फेंकने का प्रयास किया. वहीं, इस बारे में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जो पुरानी सड़कें पड़ी हैं. उन्हें तो बनाया नहीं जा रहा और नए काम कर दिए जा रहे हैं. वहीं, मेयर का कहना है कि अभी मेरे संज्ञान में यह मामला आया है,जो अबकी बार बजट आएगा उसमें वह कार्य कराया जाएगा, लेकिन अभी भी लोगों में पुरानी सड़कें न बनने को लेकर आक्रोश है.
शिलान्यास के दौरान हुआ हंगामा
क्षेत्रीय नागरिक केशव ने बताया कि यहां एक सड़क का शिलान्यास होना था, तभी कुछ महिलाएं और पुरुष आ गए. वह विरोध करने लगे. उनका आरोप था कि पिछली सड़के खराब पड़ी हैं. काफी समय से उन्हें बनाया नहीं जा रहा, इसलिए आज मेयर का विरोध किया गया और वह वहां से भाग गई.
बजट आएगा तो बनवा जाएगी सड़कें
फिरोजाबाद नगर निगम की मेयर नूतन राठौर ने बताया कि, आज हम शिलान्यास करने पहुंचे. वार्ड नंबर 18 में कुछ महिलाओं द्वारा शिकायत की गयी. अगर उनकी कोई समस्या है, अगर कोई सड़क बननी है, तो वह अब जो बजट आएगा उसमें बनवा दी जाएंगी. और मैं वहां जाकर देखूंगी क्या समस्या है.
ये भी पढ़ें.
यूपी विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से होगा शुरू, राज्यपाल ने दी मंजूरी