Sonbhadra: कोविड जांच कराने के लिये उम्मीदवारों और एजेंटों की उमड़ी भीड़, दिखी लंबी कतारें
यूपी में 2 मई को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है. कोविड जांच के अनिवार्य होने के चुनाव आयोग के आदेश के बाद प्रत्याशियों और उम्मीदवारों में टेस्ट कराने को लेकर होड़ मच गई.
सोनभद्र: 2 मई को पंचायत चुनाव में पड़े मतों की मतगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मतगणना से 72 घंटे पहले की कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही एजेंटों व उम्मीदवारों को मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा. इस आदेश के बाद आते ही सभी गांवों के उम्मीदवार अपने पोलिंग एजेंटो को कोविड जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर टूट पड़े. सुबह से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ कोरोना जांच करवाने को उमड़ने लगी. शाम 5 बजे तक ये सिलसिला चलता रहा.
350 लोगों का सैंपल लिया गया
जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि, दोपहर साढ़े 3 बजे तक हमने 350 लोगों का सैम्पल लिया, जिसमें 9 लोगों का किट जांच से रिपोर्ट पॉजिटिव आया. उन्होंने बताया कि जांच जारी है, चूंकि वहां अब दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को जांच हेतु लगाया गया है, इसलिए जैसे और लोगों की जांच रिपोर्ट आएगी उसे बता दिया जाएगा.
कोविड जांच के लिये उमड़ी भीड़
कोविड की जांच करवाने वालों की भीड़ देखकर लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया. उनका कहना था कि, कोविड की जांच को इतनी भीड़ कभी नहीं उमड़ी. प्रत्याशियों का कहना है कि, सुबह से लाइन में लगे रहे फिर भी कोविड टेस्ट नहीं हुआ. भीड काफ़ी थी. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि, बाद मे आएं. अभी ज्यादा भीड है. 4 बजे आए तो अस्पताल में कोविड टेस्ट की जांच बंद हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें.
UP: जिला अस्पताल से मिल रही तारीख पे तारीख, वैक्सीन की दूसरी डोज के लिये भटक रहे हैं लोग