हाथरस: यूपी पंचायत चुनाव के लिये मतगणना जारी है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद कोरोना नियमों का ताक पर रखा जा रहा है. इस बीच हाथरस से चिंता में डालने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां के एक मतगणना स्थल से एक वीडियो सामने आया है. इसमें काउंटिंग एजेंट और समर्थक बैरिकेडिंग को तेड़कर मतगणना केंद्र के तरफ भाग रहे हैं. ये वीडियो चुनाव आयोग के तमाम दावों की पोल खोल रहा है. 


प्रशासन पर उठे सवाल


हाथरस के इस काउंटिंग सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि आखिर प्रशासन कहां ता और क्या कर रहा था.






इससे पहले बरेली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में डराने वाली तस्वीरें सामने आई थीं. जहां ना तो कोविड गाइडलाइन का पालन होते दिख रहा था ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का, यहां कई हजार लोग मतगणना स्थल पर पहुंचे हुए. मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ देखकर यह लगता है कि इन लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं है. ना ही जिला प्रशासन को इसकी कोई चिंता है.


सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
मतगणना स्थल के अंदर और बाहर लगी भीड़ कि डराने वाली तस्वीरें बरेली के क्यारा ब्लॉक के बदायूं रोड स्थित मतगणना स्थल से आईं. जहां कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखाई नहीं दे रहा है. यही हालात रहे तो कोरोना न जाने कितने लोगों को निगल जाएगा. वैसे भी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं, अब जब ये चुनाव गांव का है तो और भी ज्यादा खतरा बढ़ जाएगा और हर गांव, कस्बे, मजरे, ब्लॉक में कोरोना अपना कहर बरपायेगा.