मेरठ, एबीपी गंगा। नये मोटर व्हीकल एक्ट के लागू हो जाने के बाद लोगों में लाइसेंस और उससे जुड़े कागजात बनवाने को होड़ मची है। इसी क्रम में आरटीओ कार्यालय में सोमवार को लाइसेंस बनवाने पहुंचे लोगों की भीड़ एकाएक बढ़ गई। वहीं देरी होते देख वहां मौजूद लोगों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने आरटीओ भवन में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। हालांकि मौके पर पहुंचीं पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।


सोमवार को सारथी भवन से शुरू होकर भीड़ आरटीओ कार्यालय के बाहर गेट तक पहुंच गई। आवेदकों का नंबर जब दोपहर बाद भी नहीं आया तो उनके सब्र का बांध टूट गया। इस दौरान कुछ दलाल अपने आवेदन लेकर जबरन आरटीओ कार्यालय में घुस गए। सुबह से लाइन में लगे आवेदकों ने विरोध करते हुए हंगामा दिया। दलाल गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप है कि दलालों ने आवेदकों को धमकाया। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए सारथी भवन में तोड़फोड़ कर दी।