प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में बरौत राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह सड़क हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक कमांडेंट की मौत हो गई. सड़क हादसे में उनका चालक घायल हो गया. हादसा उस वकेत हुआ जब


जब सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार (33) की कार पीछे से सरिया लदे ट्रक से टकरा गई. डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार तिवारी बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और इस वक्त दिल्ली में उनकी पोस्टिंग थी.


हंडिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सहायक कमांडेंट संतोष कुमार दिल्ली में सीआरपीएफ की 122 वीं बटालियन में तैनात थे. कुछ दिन पहले वो छुट्टी लेकर अपने गांव गए थे. ड्यूटी पर जाने के लिए बुधवार देर रात घर से दिल्ली के लिए निकले थे, इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया.



शमशेर बहादुर सिंह ने ने बताया कि हादसे में कार चालक विनोद कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक हरियाणा के देवरी का रहने वाला है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहायक कमांडेंट के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मामले की सूचना संतोष कुमार के परिजनों के दे दी गई है.


यह भी पढ़ें:



अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कोरोना की दस्तक, पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी संक्रमित


प्रयागराज: झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली बच्चियां बना रहीं हैं कोरोना वॉरियर्स के लिए राखियां, जानें- क्या है खास