मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर का लाल छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गया है. मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा गांव निवासी विकास सिंघल छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सली द्वारा किए गए आईईडी हमले में घायल हो गए थे. इलाज के दौरान वो शहीद हो गए. विकास सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडर के पद पर तैनात थे.


डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल साल 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे, जिसके बाद से उनकी ड्यूटी छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में लगी हुई थी.


गांव में पसरा मातम
विकास सिंघल के शहीद होने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव के लोग भी परिवारवालों को सांत्वना दे रहे हैं.


बताया जा रहा है कि शहीद विकास सिंघल का पार्थिव शरीर सोमवार की देर शाम तक अपने पैतृक गांव पचेंडा पूछेगा. राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



Farmer Protest: सीएम योगी ने कहा- 'जब भी किसान भाइयों से मिलें तो राम-राम कहें'


UP: गोरखपुर में हुई अनोखी शादी, मंडप में मां और बेटी ने एक साथ रचाया ब्याह