Firozabad News: फिरोजाबाद के एक लाल ने ड्यूटी करते हुए देश सेवा में अपने प्राण को न्योछावर कर दिया. जम्मू कश्मीर सीआरपीएफ (CRPF) में तैनात एक जवान की अचानक मौत हो गई. इसकी खबर जैसे ही परिजनों को लगी गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अपने मिट्टी के लाल के बारे में जानने के लिए लोग शहीद जवान के घर पहुंचे देर रात तक शव नही आया पर युवा हाथों में तिरंगा लिए अपने साथी के आने का इंतजार करते रहे. साथ ही अमर रहे भारत माता की जय के उद्घोष रह रहकर लगाते रहे.
फिरोजाबाद के खरदूसपुर मटसेना के रहने वाले 46 वर्षीय विक्रम सिंह जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान थे. इन दिनों जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद के भारदवा में तैनात थे. कैलाश कुंड की यात्रा में इनकी डयूटी लगी हुई थी. अगर परिजनों की माने तो उनको खबर मिली कि अचानक उनका लाल बेहोश होकर गिर पड़ा फिर उसकी ह्रदयगति रुकने से मौत हो गई. इस तरह विक्रम सिंह ने ड्यूटी निभाते हुए अपने प्राण को छोड़ दिया. अब उनके पार्थिव शरीर का घर पहुंचने का इंतजार परिवार और गांव वाले कर रहे हैं.
जवान के अंतिम दर्शन के लिए जमा हुए लोग
जवान के मौत से हर कोई हैरान है कि क्योंकि मौत से कुछ समय पहले ही विक्रम ने अपने परिजनों से बातचीत की थी. उसकी तबियत भी बिल्कुल ठीक थी. जवान की अचानक मौत की खबर ने परिजनों को ही नही बल्कि आसपास के लोगो के मन मे कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर अचानक उनके बीच से उनका मिट्टी का लाल कैसे शहीद हो गया. अब तो जवान के अंतिम दर्शन और विदाई देने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं.
(फिरोजाबाद से प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Watch: अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान का शॉपिंग कॉम्पलेक्स गिराया, कब्रिस्तान पर कब्जा भी हटाएगा प्रशासन