UP News: धार्मिक नगरी अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) का निर्माण तेजी से चल रहा है. पर्यटन स्थल का रूप देने के लिए अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. प्रशासन ने सुविधाएं विकसित करने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय तक सरयू में क्रूज चलाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
नया घाट से गुप्तार घाट तक क्रूज होगा संचालित
सरयू नदी के गहरे पानी पर एक जेटी का निर्माण भी किया जाएगा. क्रूज का संचलान नया घाट से गुप्तार घाट तक होगा. सरयू किनारे जेटी के जरिए क्रूज और बड़ी नावों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरयू नदी में क्रूज चलाने की मंजूरी पर्यटन विभाग से मिल चुकी है. फैसिलिटी डेवलपमेंट के लिए नदी किनारे स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं. प्रशासन अयोध्या को धार्मिक और टूरिस्ट स्थल के साथ सर्किट को भी विकसित कर रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या में विकास का ढांचा डेवलप कर हाइटेक सिटी बनाने की तैयारी है.
अयोध्या विजन-2047 पर काम कर रहा प्रशासन
अयोध्या विजन-2047 तक के लिए अलग-अलग चरण बनाए गए हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत अलग-अलग पौराणिक मंदिरों और टूरिज्म के अलग-अलग प्रोजेक्ट विकसित किए जा रहे हैं. अयोध्या प्रशासन निजी कंपनियों को जगह भी मुहैया करा रहा है. टूरिज्म प्रोजेक्ट में वाटर स्पोर्ट के साथ-साथ अलग-अलग एडवेंचर सुविधाएं विकसित करने के लिए कंपनियों और लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि टूरिज्म डायवर्सिफिकेशन का अयोध्या विजन-2047 एक भाग है. इसके अंतर्गत पौराणिक दर्शन मंदिरों और टूरिज्म को डायवर्सिफाई के हिसाब से जगह-जगह अलग प्रोजेक्ट भी डिवेलप किए गए हैं.