चार करोड़ की लागत से बदलेगी कानपुर की सूरत, गंगा घाटों पर चलेगा क्रूज, खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट
UP News: कानपुर विकास प्राधिकरण की बैठक में शहर के विकास के लिए 4 करोड़ का बजट पास हुआ है. कानपुर के गंगा घाटों पर क्रूज चलाने और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी है.
![चार करोड़ की लागत से बदलेगी कानपुर की सूरत, गंगा घाटों पर चलेगा क्रूज, खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट Cruise will run on Kanpur Ganga Ghat and floating restaurant will open Proposal passed in KDA meeting ann चार करोड़ की लागत से बदलेगी कानपुर की सूरत, गंगा घाटों पर चलेगा क्रूज, खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/93d4c00a68814cb1e919517f7ead14641718715832368898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: कानपुर शहर गंगा मां की धारा के किनारे बसा है लेकिन गंगा सफाई के साथ साथ अब यहां के दृश्य को और भी मनोरम बनाने की तैयारियां की जा रही हैं. गंगा किनारे बने घाटों पर लोग स्नान करने और घूमने आते हैं लेकिन पर्यटन की दृष्टि से अब यहां कुछ अलग अंदाज में सौंद्रीकरण के साथ साथ कुछ नई सुविधाओं को बनाने और जनता को उससे जोड़ने की तैयारी का खाका तैयार किया गया है. अब गंगा की लहरों में आप क्रूज का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा घाट पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनने जा रहा है जहां लोग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे.
कानपुर विकास प्राधिकरण शहर के विकास को रफ्तार देने के लिए एक्टिव हो गया है. केडीए की बैठक में गंगा के किनारे दो रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी पर मुहर लगी है. साथ ही यहां फ्लोटिंग रेस्ट्रोरेंट बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. यहां के दृश्य और भी मनोरम बनाएगा. केडीए वीसी मदन सिंह गर्बयाल ने बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कानपुर के दो घाटों गंगा बैराज के अटल घाट और चकेरी में इसे बनाने की तैयारी की जा रही है. काशी की तर्ज पर यहां 4 करोड़ की लागत से क्रूज और फ्लोटिंग रेस्ट्रोरेंट बनाया जाएगा.
प्रोजेक्ट पर केडीए और सिंचाई विभाग करेगा काम
केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जल्द ही कानपुर के दो घाटों जोकि गंगा के किनारे बसे हैं कानपुर कनाताल घाट जो पहले से ही जनता एक लिए घूमने का साधन बन चुका है इसके साथ चकेरी एयरपोर्ट कैंपस से गुजर रहे गंगा के किनारे अब क्रूज चलाए जाएंगे. जिन पर सवारी कर शहर की जनता एक अलग सुखद एहसास करेगी. इसके अलावा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट खुलने से पर्यटक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. इन प्रोजेक्ट पर केडीए और सिंचाई विभाग काम करेंगे. शहर की जनता को अब इस नए प्रोजेक्ट और नई सुविधा का इंतजार है. केडीए ने अपनी 140 वीं बैठक में इस प्रोजेक्ट को लेकर सर्व सम्मति से बजट पास किया है. ये बजट वर्ष 2024 से 25 तक के लिए पास किया गया है. अब कानपुर के रहवासियों को क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: तीन दोस्तों को प्रैंक करना पड़ा भारी, नैनीताल पुलिस ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)