एक्सप्लोरर
Advertisement
गोंडा: पूजा-पाठ के साथ शुरू हुआ यूपी की सबसे बड़ी चीन मिल में पेराई सत्र
बजाज कुंदरकी चीनी मिल में पेराई की शुरुआत विधि विधान के साथ रामायण व अन्य पूजा-पाठ के साथ हुई. इस दौरान बजाज कुंदरकी मिल के यूनिट हेड सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी चीनी मिल कुंदरकी मिल में पेराई सत्र की शुरुआत कर दी गई. बजाज कुंदरकी चीनी मिल में पेराई की शुरुआत विधि विधान के साथ रामायण व अन्य पूजा-पाठ के साथ हुई. इस दौरान बजाज कुंदरकी मिल के यूनिट हेड सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे.
बतादें कि बजाज कुंदरकी मिल की गन्ना पेराई की कैपेसिटी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. वैसे गोंडा में चार चीनी मिले हैं, जिसमें से मनकापुर चीनी मिल, मैजापुर चीनी मिल और मसकनवा चीनी मिल इन तीनों चीनी मिल में बजाज शुगर चीनी मिल सबसे बड़ी है और इसकी क्षमता भी बहुत है. अधिक क्षमता वाले मिल होने के बावजूद इसको पर्याप्त मात्रा में गन्ना की सप्लाई ना होने के चलते मिल को मार्च तक ही बंद कर देना पड़ता है. बजाज चीनी मिल के यूनिट हेड भी मानते हैं कि यह मिल अन्य मिलों की अपेक्षा पेमेंट देने में कुछ पीछे है जिसके चलते किसान अपना गन्ना यहां कम लाते हैं.
बजाज कुंदरकी मिल के यूनिट हेड जेबी सिंह ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ है परंतु गन्ना पेराई की शुरुआत 25 नवंबर से होगी. आज शुभ मुहूर्त था तो शुभारंभ कर दिया गया है, जिसके लिए किसानों की पर्ची जारी कर दी गई है. 25 नवंबर को दोपहर एक बजे से मिल का संचालन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
आगरा: शादी-समारोह शामिल हो सकेंगे सिर्फ 100 लोग, कोरोना प्रोटोकोल के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस नेता हरीश रावत का बड़ा ऐलान, कहा- 2024 में राहुल गांधी को PM बनाने के बाद छोड़ दूंगा राजनीति
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement