CSIR NET Exam in Meerut: सीएसआईआर नेट यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की परीक्षा में सेंधमारी खबर सामने आई है एसटीएफ ने सुभारती विश्वविद्यालय में छापेमारी की है. नेट परीक्षा में सेंधमारी को लेकर छापेमारी हुई है. कंप्यूटर स्क्रीन शेयरिंग के जरिए नकल हो रही थी. सर्वर रूम में दो लैपटॉप में एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला है. तीन कर्मचारियों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है.


प्रश्न पत्र बाहर से सॉल्व कर सबमिट किए गए जा रहे थे. कर्मचारी के मोबाइल से चार अभ्यर्थियों के नंबर और रिकॉर्ड मिला है. एसटीएफ ने ये  छापेमारी की है. 25 जुलाई को पहले और दूसरी पाली में भी नकल की बात सामने आ रही है.


11 अभ्यर्थियों डाटा डिलीट


11 अभ्यर्थियों के रिकॉर्ड का डाटा डिलीट किया गया है. सुभारती विश्वविद्यालय प्रशासन भी सवालों के घेरे में है. एसटीएफ को कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी है. सुभारती विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. सुभारती विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि टीसीएस संस्था को परिसर किराए पर दिया था. 


वहीं इस संबंध में सुभारती विश्वविद्यालय ने लेटर जारी कर कहा कि नेट परीक्षा केन्द्र में एस.टी.एफ. द्वारा एक सर्च अभियान चलाया गया तथा सर्च के दौरान कुछ ऐसे संकेत मिले जिसमें कुछ अवैध कार्य किए जा रहे थे. इस संबंध में सुभारती विश्वविद्यालय प्रबन्धन यह स्पष्ट करना चाहता है कि कथित नेट परीक्षा के आयोजन से सुभारती विश्वविद्यालय प्रबन्धन का कोई संबंध नहीं है. सुभारती विश्वविद्यालय को यह परीक्षा आयोजित करने का दायित्व नहीं दिया गया था और न ही सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा को आयोजित कराया गया है. सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा अपने परिसर में जगह टी.सी.एस. संस्था को किराए पर दी गई है तथा परीक्षा का संचालन टी.सी.एस. संस्था द्वारा किया जा रहा है. यदि इस परीक्षा में कोई अवैध कार्य होता पाया जाता है तो उसका पूर्ण दायित्व टी.सी.एस संस्था का है न कि सुभारती विश्वविद्यालय प्रबन्धन का. सुभारती विश्वविद्यालय प्रबन्धन जाँच एजेन्सियों का पूरा सहयोग कर रहा है जिससे अवैध कार्य करने वालो को चिन्हित किया जा सके.


नकल पर भड़के अभ्यर्थियों के परिजन 


सीएसआईआर नेट परीक्षा ने सेंध पर अभ्यर्थियों के परिजन गुस्से में हैं. अभ्यर्थियों के परिजनों ने कहा कि नकल माफिया जेल जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि सेंटर की मिलीभगत के बिना नकल नहीं हो सकती है. हमारे बच्चों के भविष्य खिलवाड़ होता है. बच्चों को रात दिन मेहनत करने के बाद ये सिला मिलता है.


अभ्यर्थियों के परिजनों ने कहा कि सरकार ने कहा था कि अब नकल नहीं होगी. फिर कैसे सेंध लगी है. बता दें कि मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में सीएसआईआर नेट की परीक्षा चल रही है. नेट परीक्षा का आज दूसरा दिन है. कल भी परीक्षा होगी. 


तीन कर्मचारी हिरासत में लिए गए 


सीएसआईआर नेट का एग्जाम जारी है. आज एग्जाम का दूसरा दिन है. मेरठ में एग्जाम के दौरान हंगामा हो गया. मेरठ में सीएसआईआर नेट परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र बाहर से सॉल्व कर सबमिट किए गए जा रहे थे. जिसके बाद मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय एग्जाम सेंटर पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. 


ये भी पढ़ेंयूपी में सीएम योगी को पद से हटाया जाएगा? सियासी हलचल पर भूपेंद्र चौधरी ने दिया सटीक जवाब