Meerut News: मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में सीएसआईआर नेट परीक्षा में रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर के जरिए नकल कराने का मामला सामने आया है. मेरठ एसटीएफ यूनिट ने चार अभ्यर्थी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सीएसआईआर नेट की ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी कर उन्हें पास कराते थे. 4 अभ्यर्थियों समेत सात लोगों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. बता दें कि NSEIT द्वारा CSIR NET की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाती है. 


ये आरोपी रिमोट एक्सेस के जरिए ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम को हैक करके सेंधमार करते थे. सुभारती यूनिवर्सिटी के आईटी मैनेजर अरूण शर्मा. कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार, NSEIT के सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी  समेत 4 अभ्यर्थी अरेस्ट किए गए हैं. आरोपी के पास से  एक लैपटॉप, दो सीपीयू, दो पेन ड्राइव, चार सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के प्रश्न पत्र, चार मोबाइल फोन तीन आधार कार्ड, दो फोटो पहचान पत्र, एक ड्राइविंग लाइसेंस, दो पैन कार्ड बरामद हुए है. सुभारती विश्वविद्यालय के आईटी मैनेजर को एक अभ्यर्थी को नकल कराने के 50 हजार मिलते थे. 


कौन-कौन हुए गिरफ्तार 
गिरफ्तार हुए आरोपी में मन्ना रोहतक हरियाणा गिरफ्तार, अभ्यर्थी मोनिका रोहतक हरियाणा गिरफ्तार, अभ्यर्थी ज्योति रोहतक हरियाणा गिरफ्तार, अभ्यर्थी अंकित थाना झज्जर हरियाणा का रहने वाला गिरफ्तार, सुभारती विश्वविद्यालय का आईटी मैनेजर अरुण शर्मा गिरफ्तार, सुभारती विश्वविद्यालय कंप्यूटर लैब असिस्टेंट विनीत कुमार गिरफ्तार, एनएसईआईटी कंपनी का सर्वर ऑपरेटर अंकुर सैनी भी गिरफ्तार हुए है.


आरोपी कैसे करते थे पेपर लीक
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में नियुक्त आई०टी० मैनेजर अरूण शर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनाधिकृत रूप से अपने रूम में सी०पी०यू० तैयार किया था, जिसे परीक्षा लैब व सर्वर के नेटवर्क से कनेक्ट कर रखा था. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा का प्रश्न-पत्र हल कराना होता था, उनकी परीक्षा के लिये आवंटित किये गये सिस्टम का आई०पी० एड्रेस लैब में मौजूद विनीत कुमार, लैब असिस्टेंट सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ व अंकुर सैनी, सर्वर आपरेटर NSEIT कंपनी की मदद से पता करके परीक्षा केन्द्र से बाहर बैठे अपने अन्य साथियों को बता देता था.आई०पी० के जरीये तैयार किये गये सिस्टम के माध्यम से अभ्यर्थियों का प्रश्न-पत्र हल कराते थे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'कांग्रेस बड़ी मछली...', योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव के वाई-फाई वाले बयान पर किया पलटवार