CSJMU में हिंदू स्टडीज के कोर्स पढ़ेंगे विदेशी छात्र, स्टडी इन इंडिया पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
UP News: कानपुर विवि के कुलपति विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित के लिए प्रो विनय पाठक ने इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक प्रकोष्ठ की स्थापना की थी. जिसमें विश्व के 10 से अधिक विवि के साथ एमओयू साइन किया था.
![CSJMU में हिंदू स्टडीज के कोर्स पढ़ेंगे विदेशी छात्र, स्टडी इन इंडिया पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन CSJMU Hindu Studies courses Foreign students study in India portal apply ann CSJMU में हिंदू स्टडीज के कोर्स पढ़ेंगे विदेशी छात्र, स्टडी इन इंडिया पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/0ccaa24ad811f2dd7859dec6b3942c321722509113516856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: विदेशों में रहने वाले छात्र छात्राओं का क्रेज अब हिंदू स्टडीज की ओर लगातार बढ़ रहा है. विदेश से छात्र भारत आकर या ऑनलाइन भारत देश की संस्कृति, सनातन में रुचि ले रहे हैं. जिसे स्टडी इन इंडिया पोर्टल के जरिए आसानी से छात्र छात्राएं आवेदन कर रहे हैं. जिसमे 5 विदेशी छात्रों छात्राओं ने आवेदन किया और उन्हें एडमिशन मिल चुका है. वहीं कानपुर विश्वविद्यालय में विदेशी बच्चों के एडमिशन को शुरू कर दिया गया है. सबसे पहला एडमिशन ब्राजील के छात्र ने एडमिशन लिया है. जल्द कानपुर में हिंदू स्टडीज पर पढ़ाई करेगा.
कानपुर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने के लिए तथा विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने इंटरनेशनल रिलेशन एंड एकेडमिक प्रकोष्ठ की स्थापना की थी. वहीं कानपुर विश्वविद्यालय ने विश्व के 10 से अधिक विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू साइन किया था. जिसके बाद कई ऐसे कार्यक्रम विदेशों में आयोजित किए गए. जिससे छात्र छात्राएं आकर्षित हुए और हिंदू स्टडीज के माध्यम से यहां की संस्कृति, भाषा ,धर्म की जानकारी लेना चाहते हैं.ब्राजील के रहने वाले मार्सेलो गुडेस कूटों ने सीएसजेएमयू में एडमिशन लिया.वो यहां पर एम.ए. हिंदू स्टडीज में करेंगे और भारत आकर यहीं कानपुर में विश्विधायली परिसर के होटल में रहकर पढ़ाई करेंगे.
हिंदू कोर्स में क्या है खास
विदेश के छात्र जिस हिंदू स्टडीज को करना चाहते हैं. उसमे वेद - वेदांत, भगवत गीता, वैदिक गणित, कर्मकांड, योग - साधना आदि का अध्ययन कराया जाएगा. इसके साथ ही विषय विशेषज्ञ चाहर वो परिसर के बाहर के हो उनसे भी यहां छात्र पढ़ाई कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर और इस्कॉन मंदिर के प्राचार्य भी इन चारों को शिक्षित करेंगे. वहीं कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने विदेशी छात्रों के आवेदन ,उनके एडमिशन और भारत में आकर हिंदू स्टडी करने पर खुशी भी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: गोमतीनगर कांड पर विधानसभा में बोले सीएम योगी- एक आरोपी पवन यादव, दूसरा मोहम्मद शाबाज़, अब बुलेट...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)