Kanpur News: CSJMU विवि में ज्योतिष और कर्मकांड की होगी पढ़ाई, ऑनलाइन घर बैठे लोगों की समस्या होगी दूर
UP News: कानपुर विवि में पहली बार ज्योतिष और कर्मकांड विषयों की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. दीनदयाल शोध केंद्र में विशेषज्ञ आचार्य इनको पढ़ाएंगे. इसमें लोग घर बैठे ऑनलाइन लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
Kanpur News: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर शख्स अपने भविष्य और जिंदगी में होने वाली शुभ और अशुभ चक्करों से निजात पाना चाहता है. ऐसे में मंदिर से लेकर मस्जिद तक लोग चक्कर लगा रहे हैं कहीं दुआ तो कहीं ज्योतिष के जरिए अपने कला चक्र को बदलने की कवायद कर रहे हैं. कानपुर विश्वविद्यालय ने देश और देश के बाहर बैठे उन तमाम लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था का इंतजाम किया कि ऑनलाइन घर बैठे अपनी समस्या के निदान के लिए एक्सपर्ट ज्योतिष और कर्मकांड से जुड़ी समस्या का हल पा सकते हैं.
कानपुर विश्वविद्यालय में ज्योतिष और कर्मकांड के ज्ञान के लिए कोर्स की व्यवस्था संचालित की जा रही है. अब इसके साथ ही सीएसजेएमयू कानपुर ने एक पोर्टल की व्यवस्था की हैं, जिससे देश के साथ साथ विदेश में बैठे लोग अपने समस्याओं के लिए पूजा पाठ और ज्योतिष का सहारा लेकर अपनी समस्याओं को कम कर सकेंगे. इसमें कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आकार अपनी समस्याओं से निजात पा सकेंगे. इसमें किसी भी तरह के कोई फ्रॉड की गुंजाइश भी नही होगी
ज्योतिष और कर्मकांड की ऑनलाइन व्यवस्था
कानपुर विश्वविद्यालय अब ज्योतिष और कर्मकांड के कोर्स के साथ एक कंसलटेंसी भी चलाने वाला है. इस व्यवस्था में केवल शहर, राज्य या देश के लोग ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले इंडियन भी इसका लाभ ले सकते हैं. दीनदयाल शोध केंद्र और सीएसजेएमयू के संयुक्त इस प्रोग्राम में इसका काम किया जा रहा है. जिसमे एक स्टोडियो और एक्सपर्ट्स की व्यवस्था होगी. जो ऑनलाइन बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हे उस समस्या के समाधान के लिए पूजा पाठ, उपाय और अन्य जानकारियां देंगे.
कौन करेगा ऑनलाइन समस्या का हल
कानपुर विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट जो इस विधा में महारत हासिल कर चुके है और यह संचालित कोर्स के टीचर भी है वो यूनिवर्सिटी में बने एक बड़े स्टूडियो में बैठकर वेब कैमरा के जरिए लोगों की समस्या सुनेंगे और उसके हल बताएंगे, लोग घाट बैठे ऑनलाइन पोर्टल पर अपने सवाल दर्ज करेंगे और फिर उन सवालों के जवाब पीएचडी होल्डर कर्मकांड और ज्योतिष के महारथी अपने उपायों से लोगों को समस्या खत्म करने का प्रयास करेंगे. वहीं प्रोफेसर विनाज पाठक ने बताया की इस पोर्टल से लोग अपनी जिंदगी में होने समस्या को इस विद्या के माध्यम से कम कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आज, हो सकता है उम्मदवारों के नाम का एलान