Farming: अब एक ही पौधे से तीन सब्जियां! खेती की गजब तकनीक ऐसे बढ़ाएगी किसानों की आमदनी
New Farming Technique: कृषि क्षेत्र से जुड़ी विधि कई मायनों में किसानों को लाभ पहुंचाने वाली होगी. कम कृषि भूमि में खेती के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार की सब्जियों को उगाया जा सकेगा.
Agriculture News: भारत में नई तकनीक के सहारे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की कोशिश लगातार जारी है. कृषि क्षेत्र को आधुनिक और उन्नत करने की कवायद की जा रही है. इस कड़ी में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान को बड़ी सफलता मिली है. अब एक ही पौधे से तीन प्रकार की सब्जियां उगाई जा सकेंगी. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान एक पौधे से तीन सब्जी उगाने पर शोध कर रहा है. शुरुआती नतीजे बेहतर सामने आए हैं. सबसे खास बात यह है कि खेतों के साथ-साथ इन्हें किचन गार्डन और गमले में भी उगाया जा सकेगा. वाराणसी मिर्जापुर सीमा क्षेत्र के शाहजहांपुर में एक पौधे से तीन प्रकार की सब्जियां उगाने की कोशिश की गई है.
तैयार करने में लगेंगे 2 महीने
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान की तरफ से कहा गया है कि एक ही पौधे में बैंगन, टमाटर, मिर्च उगाने के शोध का बेहतर परिणाम सामने आया है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में पढ़ने वाले छात्र सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सोलेनेसी और कुकुरबीटेसी जैसे नई तकनीक की मदद से एक ही पौधे में तीन प्रकार की सब्जियों को उगाने का प्रयास किया जा रहा है. सब्जियों में टमाटर, बैंगन, मिर्च शामिल हैं. शोध के शुरुआती परिणाम उत्साहजनक हैं.
25 से 30 फीसदी बढ़ेगा उत्पादन
उन्होंने बताया कि बैंगन, टमाटर, मिर्च पौधे के तीन कलम को एकसाथ बांध दिया जाता है. पौधे तैयार करने में अधिक पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है. पूरी तरह से तैयार होने में तकरीबन 60 दिन यानी 2 महीने तक का वक्त लग सकता है. कृषि क्षेत्र से जुड़ी विधि कई मायनों में लाभ पहुंचाने वाली होगी.
इसी के साथ कम कृषि भूमि में खेती के साथ-साथ अलग-अलग प्रकार की सब्जियों को उगाया जा सकेगा. उन्नत विधि से 25 से 30 फीसदी उत्पादन बढ़ सकता है. शुरुआती परिणाम कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ आम लोगों और किसानों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने वाला भा होगा.
UP News: ब्रिटेन की संसद में दिखा सीएम योगी आदित्यनाथ का जलवा, ब्रिटिश सांसद ने की तारीफ