CUET UG 2022: सीयूईटी UG पर टेढ़ा हुआ विपक्षी नेताओं का रुख, जानिए- किस बात पर उठाए सवाल
CUET UG 2022 Schedule: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल परीक्षा से तीन दिन पहले फाइनल होने पर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के नेता ने तंज कसा है. जानिए क्या कहा.
CUET UG 2022 Schedule Finalised: अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए इस साल से आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test 2022) का शेड्यूल फाइनल हो गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) के लिए आवेदन किया है वे आज यानी 12 जुलाई 2022 से परीक्षा के एडमिट कार्ड (CUET 2022 Admit Card) भी डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं परीक्षा के तीन दिन पहले शेड्यूल फाइनल होने पर विपक्ष के कुछ नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है.
किस मुद्दे पर उठ रही है बात –
सीयूईटी यूजी 2022 का शेड्यूल परीक्षा से तीन दिन पहले फाइनल होने पर आरएलडी के नेता जयंत सिंह ने इससे छात्रों को होने वाली परेशानियों पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि परीक्षा से केवल तीन दिन पहले सेंटर के बारे में जानकारी मिलने से छात्रों और उनके अभिभावकों को ट्रैवल का इंतजाम करने और बाकी व्यवस्थाएं देखने में बहुत परेशानी होगी.
उनका कहना है कि इतनी जल्दी कैसे सफर से संबंधित टिकट आदि कि व्यवस्था की जाएगी. दरअसल कुछ छात्रों को केंद्र तक पहुंचने के लिए अपने घरों से लंबी दूरी तय करनी होगी.
क्या लिखा है ट्वीट में –
इस संबंध में राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत सिंह ने ट्वीट करते हुआ कहा कि, सीयूईटी यूजी 2022 शेड्यूल को परीक्षा की तारीख से ठीक 3 दिन पहले अंतिम रूप दिया गया! अब परिवारों को आवंटित परीक्षा केंद्रों के साथ शहरों की यात्रा के रसद को जल्दी से व्यवस्थित करना होगा. देरी ने हमारे छात्रों के लिए तनाव को और बढ़ा दिया है!
आज जारी होंगे पहले फेज के एडमिट कार्ड –
पहले फेज के एडमिट कार्ड आज शाम को 6 बजे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से इस डाउनलोड कर सकते हैं. पहले फेज़ में 500 केंद्रों पर देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI