सहारनपुर, एजेंसी। जिले के एक गांव में मारपीट के एक मामले में पकड़ा गया एक आरोपी ग्रामीणों द्वारा पुलिस की जीप से बलपूर्वक उतारे जाने के बाद फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्यासागर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजूपर गांव का निवासी कलीम मारपीट के एक मामले में फरार था। बुधवार की रात पुलिस के एक दल ने कलीम के घर पर दबिश दी और उसे कब्जे में ले लिया । कलीम ने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया । ग्रामीणों ने कलीम को पकड़े जाने का विरोध करते हुए पुलिस वालों से कथित तौर पर धक्का मुक्की की और उसे जीप से जबरदस्ती उतार लिया ।

मिश्रा के अनुसार, इस दौरान ग्रामीणों ने एक दरोगा की वर्दी फाड़ते हुए उसका रिवाल्वर छीनने का प्रयास भी किया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों की दी गई और अतिरिक्त पुलिस बल ने वहां पहुंच कर हंगामा करने वाले तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। कलीम फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।