वाराणसी: कोरोना के कारण गई शख्स की जान, कुछ हिस्सों में लगा कर्फ्यू
55 साल के शख्स को बीएचयू में स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी।
वाराणसी, एबीपी गंगा। जिले के कुछ हिस्सों में कोरोना के कारण एक शख्स की मौत के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। दरअसल, 55 साल के शख्स को बीएचयू में स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी। रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी कारण एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा, दशाश्वमेध के मदनपुरा, रोहनिया के गंगापुर और लोहता में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिनके घरों में लोग संक्रमित मिले हैं, उनकी जांच के अलावा जिनके सम्पर्क में आये हैं उनकी भी जांच की जा रही है। अब कर्फ्यू वाले इलाकों में सिर्फ प्रशासनिक गतिविधि ही होगी। इसके अलावा जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मृतक के परिवार के सभी 10 सदस्यों को छोड़ दिया गया है और उनके नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
बतादें कि गंगापुर निवासी शख्स को जुकाम और सांस लेने में दिक्कत के कारण 27 मार्च को निजी डाक्टरों को दिखाया गया था, आराम न मिलने पर वह सर सुन्दर लाल अस्पताल में भर्ती हुए थे। सैम्पल जांच के लिए भेजे गये थे। हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उनकी मौत हो गयी। सुबह कोरोना पॉजटिव र्पिोट आने पर एहतियातन इलाके को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।