हरिद्वार: हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ की समाप्ति के बाद 3 मई तक हरिद्वार में कर्फ्यू लग गया है, जिसका असर आज धर्मनगरी हरिद्वार में भी देखने को मिला है. जहां हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं द्वारा आस्था की डुबकी लगाने के लिए भीड़ रहा करती थी, वहीं आज बहुत कम संख्या में श्रद्धालु दिखे. वहीं, अगर बाजारों की बात करें तो हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हरिद्वार के अप्पर रोड के बाजारों में खाने के होटल और रेस्टोरेंट्स को छूट दी गई, लेकिन कुल मिलाकर सभी दुकानें बंद दिखाई दीं. वहीं, पुलिस द्वारा अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों पर चालान की कार्रवाई भी की गई और जनता से कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा गया. आपको बता दें कि, कर्फ्यू शाम सात बजे से सुबह पांच बजे रहेगा.


वहीं, बाजारों में बाहर से आए लोगों की आवाजाही होती रही. अधिकांश दुकानें बंद रहीं. सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें ही आज शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. व्यापारी नेता का कहना है कि हरिद्वार के लॉक डाउन करने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. व्यापारी और यात्री काफी परेशान हैं. हालांकि, जिलाधिकारी का व्यापारियों ने धन्यवाद किया कि उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खाने के रेस्टोरेंट्स और होटलों को छूट दी है, लेकिन उसके बावजूद भी काफी यात्री परेशान हो रहे हैं.


इन पर नहीं होगी पाबंदी


अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर काम करते रहेंगे. वहीं, दूसरी तरफ फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशुचारे की दुकान शाम 4 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति की दुकानें भी खुली रहेंगी. आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी के लिए आवागमन की छूट रहेगी. 


बस और ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को छूट दी जाएगी. रेस्टोरेंट, ढाबों, होटलों, मिठाई दुकानों के लिए होम डिलवरी की छूट.


- कोविड वैक्सीनेशन केंद्र खुलेंगे.


- औद्योगिक इकाइओं के वाहनों और कर्मिकों को आवागमन की छूट.


ये भी पढ़ें.


उत्तराखंड वासियों को लगा बड़ा झटका, बिजली के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, ये रहा नया स्लैब