बरेली, एबीपी गंगा। आला हजरत खानदान की बहू रही निदा खान को दस दिन पहले फेसबुक मैसेंजर से धमकी देने के मामले में जांच साइबर सेल करेगी। शिकायत के बाद भी बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। जबकि आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। निदा की शिकायत पर एसएसपी ने अब मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। इसी के साथ मैसेज करने वाले की गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं।


तीन तलाक पीड़िता हैं निदा


बता दें कि बारादरी के पुराना शहर में रहने वाली निदा खान तीन तलाक पीड़िता हैं। जिसके बाद उन्होंने शौहर रहे शीरान रजा खां पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस वक्त दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है। दस दिन पहले निदा को फेसबुक मैसेंजर के जरिये मुकदमे में समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।


साइबर सेल करेगी जांच 


धमकी भरे मैसेज करने वाले ने अपनी आइडी पर डॉक्टर जाकिर नाइक की फोटो लगा रखी थी। निदा ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मंगलवार को निदा खान एसएसपी मुनिराज से मिलीं और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच कर आरोपी को चिह्नित करने और उसकी गिरफ्तारी के निर्देश जारी कर दिए।