हमीरपुर, एबीपी गंगा। साइबर ठगों ने अब पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में अपने पैठ बना ली है। हमीरपुर में फेसबुक आईडी हैक कर साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंप कार्रवाई शुरू कर दी है।


मामला जिले के राठ कस्बे का है। यहां रहने वाले तनवीर बेग की फेसबुक आईडी को साइबर ठगों ने हैक कर लिया। आईडी से जुड़े मित्रों को मैसेंजर से मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए। ठग मैसेंजर से कॉल करके और मैसेज भेजकर कह रहे हैं कि उनका बेटा बीमार है इसलिये उनके खाते में रुपया भेज दो। जब लोगों को शक हुआ तो उन्होंने तनवीर को फोन कर पूछा तब उसे आईडी हैक होने की जानकारी हुई।



तनवीर ने राठ कोतवाली में ठगों के खिलाफ शिकायती पत्र दे कर कार्रवाई की मांग की है। साइबर ठगी का मामला सामने आने के बाद एसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है और साइबर ठगों की पहचान कर कार्रवाई का आदेश दिया है।