लखनऊ: उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों की माने तो हर 10 घंटे में साइबर अपराधी किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं. आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है, केवाईसी अपडेट नहीं है, खाता बन्द होने वाला है. अगर इस तरह की कोई भी कॉल आती है, तो समझ लीजिए कि आप साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. ऐसी एक कॉल पल भर में आपका खाता खाली कर सकती है.


कमर रहमान के खाते से निकल गये 5 लाख


इंदिरानगर के रहने वाले कमर रहमान एक एफएमजीसी में नौकरी करते हैं. उनका सपना था खुद का ऑफिस खोलने का. उन्होंने मेहनत से कमाई पाई पाई पंजाब नेशनल बैंक में जमा कर रखी थी, लेकिन साइबर ठगों की नजर उस पर पड़ गई. दरअसल एक दिन कमर ने अपने एटीएम कार्ड से रुपया निकालने की कोशिश की पर ट्रांजेक्शन नहीं हो सका. उन्होंने कार्ड पर लिखे बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की. वहां से उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया. कुछ ही मिनट बाद उन्हें एक कॉल आई जिसमें ट्रांजेक्शन को लेकर आई दिक्कत के बारे में पूछा गया. कमर रहमान ने समझा कि फोन कॉल बैंक की तरफ से आई है और उन्होंने पूछी गई सारी जानकारियां दी दीं. देर रात उनके खाते से कई बार में 5 लाख रुपये उड़ा दिए गए. उन्होंने खाता बन्द कराकर एफआईआर दर्ज कराई है.


पान की दुकान चलाने वाले को महिला ने ठगा


हज़रतगंज के प्राग नारायण रोड निवासी मनोज कुमार पान की दुकान चलाते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी शादी के लिए एक मेट्रीमोनियल साइट में प्रोफ़ाइल बनाई थी. एक युवती ने उनसे संपर्क किया और मोबाइल नम्बर लेकर बात करने लगी. युवती लखनऊ मिलने आई और हज़ारों रुपये की शॉपिंग की. धीरे-धीरे करके उसने मनोज से रुपया ऐंठना शुरू कर दिया. युवती ने करीब आठ लाख रुपया लिया और गायब हो गई। मनोज ने छानबीन की तो पता चला कि युवती मेट्रीमोनियल साइट से लोगों से संपर्क कर उनसे रुपया ऐंठती थी. उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.


पांच राज्यों की समन्वय टीम बनाई गई


फिशिंग, क्लोनिंग और हैकिंग जैसे तमाम हथकंडों से निपटने के लिए सरकार भी खुद को तैयार कर रही है. इसके तहत सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना की गई है. दो दिन पहले ही पांच राज्यों की एक समन्वय टीम भी बनाई गई है.


ये भी पढ़ें.


UP: पीएनबी में घुसे चोर, लॉकर व एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई घटना