Cyber Crime in Noida: नोएडा में ठग इतने शातिर ढंग से लोगो को अपना शिकार बना रहे हैं कि, लोगों को जबतक समझ आता है तबतक ये ठग बैंक खाते से पूरा पैसा उड़ा चुके होते हैं. इतना ही नहीं इन ठगों की नजर अब बैंक के एटीएम पर भी है. यही वजह है कि ये ठग बिना एटीएम में तोड़फोड़ किए एक सॉफ्टवेयर के जरिए बैंक के एटीएम को खाली कर दे रहे हैं. पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट. 


बैंकों के एटीएम पर टारगेट


नोएडा में साइबर ठगों की नजर बैंक के एटीएम और आम जनता के खातों पर है. यही वजह है कि लोगों को झांसे में लेकर खातों से लाखों रुपये मिनटों में उड़ा ले रहे हैं. ये ठग यही नहीं रुक रहे. इनका दूसरा टारगेट बैंको के एटीएम हैं, जिनको बिना तोड़े, बिना उखाड़े एटीएम से पूरा पैसा निकाल ले रहे हैं. ठगों के इन कारनामों से नोएडा पुलिस भी परेशान है. 


इन ठगों ने हाल ही में नोएडा के सेक्टर 49 की रहने वाली महिला से बातों बातों में OTP लेकर UPI के जरिए उसके खाते से करीब  5:40 लाख रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत उस महिला ने पुलिस में की, लेकिन अभी तक उन ठगों का कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. 


सॉफ्टवेयर की मदद से एटीएम से निकाल रहे हैं रकम


इसके अलावा इन ठगों ने नोएडा सेक्टर 18, सेक्टर 65 इलाकों के एटीएम को अपना निशाना बनाया है और एटीएम से आसानी से पैसा निकाल कर गायब हो गए. लेकिन जब पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामले की जांच की तो पता चला कि बैंक को बिना तोड़े बिना उखाड़े एटीएम से पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन जब साइबर टीम के एक्सपर्ट एटीएम मशीन पर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को बताया कि एटीएम से पैसा सॉफ्टवेयर के जरिए निकाला गया है, जिसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.


साइबर टीम की शुरुआती जांच में पता चला है कि, बदमाश आजकल मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं. फिलहाल नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम टीम की नजर इन साइबर ठगों के हर एक मूवमेंट पर है और उम्मीद है कि जल्द ये ठग किसी वारदात को अंजाम देते हुए पकड़े जाएंगे. 


नोएडा पुलिस की अपील


साथ ही नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि, वो ऑन लाइन बैंकिंग करते समय विशेष सावधानी बरतें.  कभी भी अपने बैंक खाते की डिटेल किसी को भी ना दें और ना ही मोबाइल पे आया ओटीपी नंबर किसी के पूछने पर बताएं. अगर कोई बैंक कर्मचारी बनकर आपसे आपकी डिटेल मांग रहा है तो भी कतई ना बताएं, क्योंकि बैंक कभी किसी की डिटेल फोन पर नहीं पूछता. 


बैंक मैनेजर ने की शिकायत 


वहीं, सेक्टर अट्ठारह के एक बैंक मैनेजर ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने में लिखित शिकायत दी कि उनके कई एटीएम उसे करीब 17 लाख से अधिक रुपए निकाल लिए गए. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की. एबीपी गंगा एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय से साइबर ठगों के बारे में जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें साइबर ठगों ने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें एटीएम से पैसे निकाले हैं, लेकिन वे किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, एटीएम से पैसा निकालने की क्या टेक्निक है, इस बारे में पुलिस और साइबर टीम जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही ये ठग पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 


ये भी पढ़ें.


हॉलमार्किंग नियम के चलते सर्राफा व्यापारी परेशान, सुरक्षा के लिए हथियार खरीदने को मजबूर