साइबर हमलों से परेशान ताज नगरी, सोशल मीडिया के जरिये किया जा रहा है फर्जीवाड़ा
आगरा में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं. यहां एक के बाद एक फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
आगरा: आगरा में लगातार साइबर फ्रॉड लोगों को चूना लगा रहे हैं. अचानक से लगातार बड़ी घटनाओं से लग रहा है कि साइबर क्रिमिनलों ने शहर पर हमला बोल दिया है. वॉट्सएप और फेसबुक के मेसेंजर से लगातार लोगों से मज़बूरी के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह समेत कई पत्रकारों और अन्य लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी हुई है.
सांसद का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर मांगे गये थे पैसे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का एक बार फिर साइबर क्रिमिनल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना डाला है. साइबर क्रिमिनल ने फेक फेसबुक एकाउंट से सांसद के परिचित लोगों को संदेश भेजकर रकम मांगी है. सांसद राजकुमार चाहर ने एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत करके फेसबुक फ्रैंड्स से किसी को भी रुपए न देने की अपील की है.
कई अन्य के साथ भी हुई धोखाधड़ी
इसके साथ ही कई अन्य लोगों के साथ यही घटना हुई है, ऐसे में जिनके साथ यह घटना हुई है, उनमें से उनके कुछ परिचितों ने दिए हुए नंबर पर पैसे भी ट्रांसफर कर दिए और बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड कर ठगी हुई है.
एसएसपी ने कहा-फोन कर वेरिफाई करें
इसको लेकर आगरा एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि हम ऐसे साइबर अपराधियों का पता लगाने में जुटे हुए हैं. साथ ही उनका कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपसे पैसे की डिमांड करता है तो आप उस व्यक्ति से फोन पर एक बार ज़रूर वेरीफाई करें. साथ ही सोशल मीडिया पर नेगोसिएशन कम से कम करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी कम से कम सोशल साइट्स पर डालें ताकि कोई भी फ्रॉड इन जानकारियों को जुटाकर फर्जी अकाउंट बनाने में प्रयोग न कर सके.
सोशल मीडिया पर यह बरतें सतर्कता
-प्राइवेसी सेटिंग, सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल करें.
-सामान्यत: आपको फ्रैंडस या फ्रैंडस आफ फ्रैंडस तक ही सीमित रहना चाहिए. अपरिचितों को नहीं जोड़ें.
-इंटरनेट मीडिया पर फ्लर्ट न करें, अपने आपको गुमनाम, गलत नाम, गलत सेक्स, गलत फोटो आदि से प्रस्तुत न करें. यह अपराध है.
-अपना पासवर्ड एक नियमित अंतराल पर बदलतें रहें. यदि फेसबुक में लॉगिन करने के बाद कोई लिंक दोबारा लॉगिन करने के लिए भेजा जाता है तो उस पर क्लिक न करें.
-अपने आपको को द्विस्तरीय फेसबुक लॉगिन सिक्योरिटी में भी पंजीकृत करें. जब कभी भी आप किसी दूसरे के कंप्यूटर या डिवाइस का इस्तेमाल करें तो तत्काल अपने मेल सर्विस प्रोवाइडर को इस संबंध में जानकारी दें.
-यदि कोई व्यक्ति अनचाहे तरीके से परेशान करता है, ब्लैकमेल करता है तो पुलिस के पास जाकर शिकायत करें. इसका मतलब ये है कि कोई व्यक्ति अनचाहे ढंग से आपसे डिजीटली संपर्क कर रहा है तो उसे पहले स्टेप पर नहीं रोका तो इसका गलत संदेश जाएगा.
-इंटरनेट मीडिया पर कभी अपनी लोकेशन, ट्रैवल प्लान साझा न करें.
-आजकल बहुत से प्रलोभन और लालच देने वाले स्पैम लिंक प्रदर्शित होते हैं, जो आपके खाते की महत्वपूर्ण सूचनाएं चोरी करने का प्रयास करते हैं.
ऐसे स्पैम मेल निम्न प्रकार के होते हैं
-अपना मोबाइल रिचार्ज कराएं.
-देखें किसने आपकी प्रोफाइल चेक की है.
-आपको एक वीडियो में टैग किया गया है.
-आपका एकाउंट बहुत धीमा चल रहा है, अपना यूजर आइडी, पासवर्ड साझा करके उसे तेज करें.
फेसबुक सिक्योरिटी के लिये टिप्स
- केवल उन्हीं को दोस्त बनाएं या फ्रैंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें जिन्हें आप जानते हैं.
- एक सुरक्षित पासवर्ड बनाएं और उसे केवल फेसबुक के लिये इस्तेमाल करें.
- अपना पासवर्ड किसी को साझा न करें.
ये भी पढ़ें.
पीलीभीत में किसानों का प्रदर्शन, कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाएं व युवतियां